Bihar

बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत,दूसरा गंभीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,06 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे बाइक सवार एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मृतक और घायल दोनो रिश्ते में साले और जीजा है।जिसमे साले की मौत हो गई है। जबकि जीजा की स्थिति नाजुक बनी हुई है।घटना पहाड़पुर हाई स्कूल के समीप की है। जहां एक ही बाइक पर सवार जीजा-साले ने अज्ञात ट्रेलर में पीछे से ठोकर मार दी। मृतक की पहचान कोटवा निवासी 20 वर्षीय शिव कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है, कि वह अपने जीजा सरैया गांव निवासी 30 वर्षीय बलिस्टर यादव के साथ बाइक से लौट रहा था।

इसी दौरान पीछे से ट्रैक्टर में बाइक से जोरदार टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर काफी देर तक घायल अवस्था में पड़े रहे। जिसे देख राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पहाड़पुर थाना पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पहाड़पुर पहुंचाया।हालत गंभीर देख उन्हें मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया गया। इसी दौरान शिव कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।जबकि बलिस्टर यादव की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल ने उसे बेहतर इलाज हायर सेंटर रेफर कर दिया है।हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top