पलवल, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा केएमपी और बडाेदरा एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज पर हुआ। मृतक की पहचान राजस्थान निवासी पिंटू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पिंटू ट्रक लेकर बघोला स्थित कंपनी से माल लोड करके बिलासपुर जा रहा था। जैसे ही ट्रक इंटरचेंज पर पहुंचा ताे अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। हादसे के बाद ड्राइवर केबिन में फंस गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को एंबुलेंस से जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों और ट्रक मालिक को हादसे की जानकारी दी। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बीपीएससी की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
