
हिसार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरुद्वारा श्री गुरु
सिंह सभा नागोरी गेट ने खाद्य सामग्री, आटा, चावल, दाल, चीनी, घी, बिस्कुट,
रस इत्यादि सामग्री का एक ट्रक पंजाब के तरतारन के बाढ़ ग्रस्त गांवो व शहरों के लिए
रवाना किया।
पंजाब में आई बाढ़ से जन-जीवन
अस्त-व्यस्त हो गया है। हजारों लोग घर से बेघर हो गए हैं। आम जनमानस का बुरा हाल है। इसको देखते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सदस्यों ने नागरिकों से अपील की है
कि वे पंजाब में भेजी जा रही राहत सामग्री के लिए सहयोग कर सकते हैं।
प्रबंधक कमेटी के प्रधान कर्म सिंह ने बताया कि
शहरवासियों से एकत्रित खाद्य सामग्री का एक ट्रक गुरुद्वारा से सरबत की भलाई के लिए
अरदास कर के रवाना किया। अन्य गाड़ियां भी शीघ्र ही भेजी जाएंगी, ताकि बाढ़ पीडि़तों
को राहत सामग्री की कमी न रहे। इस कार्य के लिए गुलजार सिंह कहलों, इंद्र सिंह चावला, अमृत
सिंह, कुलविंदर सिंह गिल, राजू बाबा, हरजीत सिंह, भगत सिंह, सुखविंद्र सिंह, जसवीर
सिंह, परमिंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, बलविंद्र सिंह, ललिता ढींगड़ा हंस आदि अपनी सेवाएं
दे रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
