Haryana

पलवल : अजा आयोग के निर्देश पर महिला अध्यापिका से दुर्व्यवहार का मामला दर्ज

पलवल, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । ज़िले में एक महिला अध्यापिका के साथ दुर्व्यवहार के प्रकरण में अनुसूचित जाति आयोग के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना 24 मई को राजकीय माध्यमिक विद्यालय महेशपुर में घटी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदरपुर गांव निवासी शिक्षक वेदपाल ने विद्यालय में घुसकर अध्यापिका सरला देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया। उस समय अध्यापिका बच्चों को पढ़ा रही थीं। आरोप है कि आरोपी ने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही नौकरी से हटवाने की चेतावनी भी दी। महेशपुर विद्यालय गांव से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है।

घटना की जानकारी मिलते ही अन्य अध्यापक मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी वहां से चला गया। इस घटना के बाद पीड़िता मानसिक आघात में आ गई और उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा। वहीं, एक अन्य अध्यापक ऋषि पर भी आरोप है कि उन्होंने आरोपी को विद्यालय बुलाया था। पीड़िता का कहना है कि “विद्यालय में पढ़ाई के समय मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। आरोपियों ने जातिसूचक शब्द कहे और नौकरी छिनवाने की धमकी दी। मैंने कई बार उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। थाना सदर प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top