CRIME

मुरादाबाद में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लहाराया फिलिस्तीनी झंडा, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में एक वाहन पर सवार युवक फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए।

मुरादाबाद, 6 सितंबर (हिं.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में एक वाहन पर सवार कुछ युवकों के द्वारा फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया। इस मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने शनिवार काे बताया कि जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर शुक्रवार को निकले जुलूस-ए-मुहम्मदी में कुछ शरारती युवकों ने फलस्तीनी झंडा लहरा दिया। जिसके वीडियाे साेशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। झंडा लहराने वाले फुटेज का संज्ञान लेते हुए प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।

———-

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top