Haryana

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में शोध व नवाचार के लिए धन की कोई कमी नहीं : बिश्नोई

आइडिया लैब का अवलोकन करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

कुलपति ने विश्वविद्यालय में किया एआईसीटीई आइडिया

लैब का उद्घाटन

हिसार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान

एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विद्यार्थियों

के आइडियाज को नवाचार में बदलना संस्थान की जिम्मेदारी है। इसके लिए गुजविप्रौवि प्रतिबद्ध

है। विश्वविद्यालय में शोध व नवाचार के लिए धन की कोई कमी नहीं है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई शनिवार काे विश्वविद्यालय

में एआईसीटीई आइडिया लैब के उद्घाटन के अवसर पर अपना संबोधन दे रहे थे। कुलपति प्रो.

नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि कहा कि आइडिया लैब एक अद्वितीय बहु-विषयक लैब

है। इस लैब की स्थापना से न केवल विश्वविद्यालय

के बल्कि पूरे भारत के विद्यार्थियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों

के लिए कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर खोल सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों

व विद्यार्थियों से इस लैब का अधिक से अधिक फायदा उठाने का आह्वान किया।

चीफ मेंटर प्रो. पंकज खटक ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग

से संबंधित आधुनिक मशीनों का प्रदर्शन किया, जबकि डॉ. विजय पाल सिंह ने विद्यार्थियों

के लिए उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में बताया। कार्यक्रम में डीन एफईटी प्रो. संदीप आर्य, प्रो.

एचसी गर्ग, ईईई विभाग की अध्यक्षा प्रो. प्रीति प्रभाकर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग

के अध्यक्ष प्रो. महेश कुमार, आइडिया लैब के सह-समन्वयक प्रो. सुमित, प्लेसमेंट निदेशक

डॉ. प्रताप सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top