
हकृवि के एबिक से जुडक़र उद्यमी बनने के अवसर में
चार दिन शेष
हिसार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
में स्थापित एग्री-बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर (एबिक) ने हरियाणा के छात्रों, उद्यमियों
व किसानों से बिजनेस आइडिया मांगे हैं जो उनको कृषि व्यवसायी बनाने में अहम रोल अदा
कर सकते हैं। एबिक के पहल, सफल व छात्र कल्याण प्रोग्राम के अंतर्गत व्यवसाय शुरू करने
के लिए सरकार की ओर से ग्रांट देने का प्रावधान है, इसके तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि
10 सितंबर है। नवाचार से व्यापार शुरू करने के लिए प्रदेश की महिलाओं, किसानों, उद्यमियों
व छात्रों को 25 लाख रुपए तक की ग्रांट मिल सकती है। इसके लिए उम्मीदवार को चौधरी चरण
सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hau.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
प्रशिक्षित युवा स्वरोजगार के साथ-साथ दूसरे लोगों
को भी रोजगार दे पाएंगे
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने शनिवार काे कहा कि युवाओं के
लिए कृषि क्षेत्र में अपना व्यवसाय स्थापित करने का एक सुनहरा अवसर है। एबिक सेंटर
से प्रशिक्षण व वित्तीय सहायता लेकर युवा रोजगार खोजने की बजाय रोजगार देने वाले बन
सकते हैं। इस सेंटर के माध्यम से स्टार्टअप्स देश को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अहम
भूमिका निभाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आह्वान है कि हमें स्वदेशी
को अपनाना है, इससे स्वरोजगार बढ़ेगें साथ ही देश में बने उत्पादों का व्यापार बढ़ेगा।
भारत सरकार ने महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए
10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राशि देने का प्रावधान रखा है। इसके साथ ही युवा, किसान
व उद्यमी एबिक सेंटर के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में प्रोसेसिंग, मूल्य संवर्धन,
सर्विसिंग, पैकजिंग व ब्रांडिग करके व्यापार की अपार संभावनाएं तलाश सकते हैं। ये तीनों
कार्यक्रम उनको आत्मनिर्भर बनाने में काफी मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा इस सेंटर
से अब तक जुड़े युवा उद्यमी व किसानों ने न केवल अपनी कंपनी का टर्न ओवर करोड़ो रूपए
तक पहुंचाया है अपितु उन्होंने दूसरे लोगो को रोजगार भी प्रदान किया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
