
रोहतक, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । गढ़ी सांपला किलोई के गांवों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है और प्रशासन पानी निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रदेश को आपदा ग्रस्त घोषित कर देना चाहिए ताकि किसानों को पूरा मुआवजा मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है और किसी प्रकार का भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को तुरंत पानी निकासी के प्रबंध करने चाहिएं, ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके। इस दौरान किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि सौ फीसदी फसल खराब हो चुकी है और जल भराव इतना अधिक है कि आगामी फसल की बुवाई भी नहीं हो सकती। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने पाकस्मा सहित अन्य गांवों का भी दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। बाद में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को किसानों की चिंता करनी चाहिए। आज किसान व अन्य जनता जल भराव की स्थिति से लेकर परेशान है और सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिससे साफ हो गया कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार ने पहले कोई प्रबंध नहीं किए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
