
कोरबा, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के एक मेडिकल कॉलेज के छात्र ने शनिवार को अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी मेडिकल कॉलेज का छात्र 24 वर्षीय हिमांशु कश्यप छात्रावास के ए/13 कमरे में रह रहा था। आज उसका 11 बजे से उसका परीक्षा था, इसके पहले ही उसने कमरे में फांसी लगा ली। इस बात की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पढ़ाई में एक साल पीछे चल रहा हिमांशु फांसी लगाने से कुछ देर पहले ही मेडिकल कॉलेज के पास स्थित दुकान से रस्सी ख़रीद कर लाया था।सीसीटीवी फुटेज में मृतक रस्सी खरीदते हुए नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस छात्र के शव काे पाेस्टमर्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
