Jharkhand

रांची के सदर अस्पताल से निकली नेत्रदान जागरूकता रैली

कार्यक्रम की तस्वीर
कार्यक्रम की तस्वीर

रांची, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची के सदर अस्पताल से 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से 8 सितंबर 2025) के अवसर पर शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें नेत्रदान के लिए प्रेरित करना था।

जागरूकता रैली में सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, डीपीएम प्रवीण सिंह, अन्य चिकित्सक, अस्पताल प्रबंधक, अंधापन निवारण समिति के सदस्य, एएनएम स्कूल की छात्राएं, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य अस्पताल कर्मी शामिल हुए।

सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने इस मौके पर कहा कि आंखें हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जो लोग अपनी आंखों की रोशनी खो देते हैं उनके लिए नेत्रदान किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी को इस नेक कार्य में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मृत्यु के छह घंटे के भीतर कोई भी व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है। उम्र या लिंग की कोई बाधा नहीं है और कोई भी व्यक्ति अपनी आंखें प्रत्यारोपण के लिए दान कर सकता है।

नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें शामिल वक्ताओं ने बताया कि नेत्रदान अंधापन से पीड़ित लोगों को दृष्टि वापस दिलाता है और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाता है। —————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top