Jammu & Kashmir

हंदवाड़ा मीडिया एसोसिएशन के चुनाव में आतीफ़ कायूम बने अध्यक्ष

जम्मू, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

हंदवाड़ा मीडिया एसोसिएशन की शनिवार को हुई चुनावी प्रक्रिया में नए पदाधिकारी निर्वाचित हुए।

आतीफ़ कायूम को अध्यक्ष पद पर चुना गया, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सैयद कबीर गिलानी को 12 वोटों के मुकाबले 15 वोटों से हराया।

साधारण सचिव के पद पर आदिल अकबर निर्विरोध निर्वाचित हुए क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी का नामांकन तकनीकी कारणों से खारिज कर दिया गया। वहीं सैयद इम्तियाज़ को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया, उन्होंने 15 वोट प्राप्त किए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी गुलिस्तान टीवी के संवाददाता शमीम भट को 12 वोट मिले।

चुनाव प्रक्रिया की निगरानी तहसीलदार लंगेट मोहम्मद इस्माइल और एसएचओ कलमाबाद मोहम्मद अशरफ के साथ कई गणमान्य व्यक्तियों ने की।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top