Jammu & Kashmir

किश्तवाड़ में ईद मिलाद-उन-नबी का विशाल जुलूस, हज़ारों लोग शामिल

जम्मू, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

किश्तवाड़ में आज ईद मिलाद-उन-नबी बड़े धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। जिलेभर से हज़ारों की संख्या में लोग इस अवसर पर निकले गए विशाल जलूस में शामिल हुए। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम जिला पुलिस किश्तवाड़ द्वारा किए गए थे जबकि नागरिक प्रशासन ने आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराईं।

जुलूस जामिया मस्जिद किश्तवाड़ से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आस्तान बाला किश्तवाड़ पहुंचा जहां हज़ारों श्रद्धालुओं ने विशेष दुआएं कीं। इन दुआओं में प्रेम, शांति, सांप्रदायिक सौहार्द, राष्ट्र और जम्मू-कश्मीर की तरक्की की कामना की गई।

रास्ते में जुलूस हज़रत शाह अस्रार-उद-दीन (रह.) और हज़रत शाह फ़रीद-उद-दीन (रह.) की दरगाहों पर भी रुका, जहां विशेष दुआएं की गईं। श्रद्धालुओं ने मानवता की भलाई, अमन-चैन और भाईचारे के लिए प्रार्थना की। साथ ही हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आई भारी बारिश और बादल फटने से प्रभावित परिवारों के लिए भी दुआएं की गईं।

यह आयोजन पैग़ंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद की शिक्षाओं के प्रति लोगों की गहरी आस्था और जुड़ाव को दर्शाता है और समाज में एकता, करुणा व भाईचारे का संदेश देता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top