Bihar

बिहार के कटिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन पशुपालकों की मौत

घटना स्थल पर मृतक व पुलिस

कटिहार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र अन्तर्गत कबीर मठ के पास शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से मवेशी चरा रहे तीन ग्रामीणों की मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, दोपहर बाद मौसम बदलने के साथ ही तेज गरज-चमक शुरू हुई। उसी दौरान कबीर मठ के पास चरागाह में मौजूद ग्रामीण अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।

घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तीनघरिया गांव के निवासी अखिलेश मंडल, धीरेन्द्र मंडल और गोपी मंडल के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही कुर्सेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय प्रशासन ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए लोगों से अपील की है कि बरसात और गरज-चमक के दौरान खुले मैदान, पेड़ या नदी-तालाब के किनारे जाने से बचें। सरकारी स्तर पर मृतकों के परिजनों को आपदा राहत मद से मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

वहीं, घटना के बाद प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। एक साथ तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत से इलाके में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अखिलेश मंडल, धीरेन्द्र मंडल और गोपी मंडल सभी 50 वर्ष के थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top