Uttar Pradesh

शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को कृषि और जैविक खाद के महत्व बता रहीं प्रधानाचार्या

जैविक खाद और ऑर्गेनिक खेती के बारे में छात्र छात्राओं को बताती प्रधानाचार्या सुनीता रानी।

मुरादाबाद, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में भगतपुर ब्लाक के ग्राम सिरसवां गौड़ के राजकीय जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता रानी स्कूल के छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ जैविक खाद और ऑर्गेनिक खेत के बारे में पढ़ा रही हैं। प्रधानाचार्या का उद्देश्य छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ कृषि में जैविक खाद के महत्व से भी रूबरू कराना है।

प्रधानाचार्या ने बताया कि इस प्रकार की शिक्षा न केवल छात्रों को कृषि के क्षेत्र में कौशल प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगी। जैविक खाद और ऑर्गनिक खेत के उपयोग से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों का उपयोग कम होता है।

उन्हाेंने आगे बताया कि ऑर्गनिक खेती से उत्पादित खाद्य पदार्थ स्वास्थ्यवर्धक होते हैं और विभिन्न बीमारियों के खतरे को कम करते हैं। जैविक खाद और ऑर्गनिक खेत के बारे में जानने से छात्र आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार की आय बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं।————-

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top