Haryana

सिरसा में घग्गर उफान पर, बांध टूटा, सैकड़ों एकड़ फसल डूबने की आशंका

गांव पनिहारी के निकट घग्गर में आई दरार से खेतों की ओर जाता पानी।
घग्गर के तटबंधों को मजबूत करते ग्रामीण।

सिरसा, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले से गुजर रही घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर ने जिलावासियों की धडक़नें बढ़ा दी हैं। पिछले पांच दिनों से हर रोज घग्गर में पानी की बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को गांव पनिहारी व फरवाई कलां के बीच घग्गर का अंदरूनी बांध टूट गया और सैकड़ों एकड़ फसल डूबने की आशंका है। पानी साथ लगते बरनाला रोड की तरफ बढ़ रहा है। गांव मल्लेवाला, नेजाडेला कलां, खैरेकां, झोरडऩाली, सहारणी, झोपड़ा, नेजाडेला खुर्द, ढाणी 400 और केलनिया और मीरपुर गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गांव झोरडऩाली के निकट घग्गर नदी पर बना पुल का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है और यह रास्ता बंद है। यह रास्ता झोरडऩाली सहित करीब 20 गांवों को सिरसा शहर से जोड़ता है। हालांकि जिला प्रशासन व ग्रामीण बांध में आई दरार को पाटने में जुटे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात घग्गर के तटबंधों की निगरानी रखे हुए हैं और कमजोर तटबंधों को मजबूत किया जा रहा है।

शनिवार को दोपहर एक बजे तक सरदूलगढ प्वाइंट पर घग्गर का जल स्तर 45500 क्यूसिक वहीं ओटू वीयर डाउन स्ट्रीम में 26300 क्यूसिक रहा। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि घग्गर नदी, खरीफ चैनल व ड्रेन आदि के तटबंधों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। जिला प्रशासन के अधिकारी व सिंचाई विभाग की टीमें दिन-रात निगरानी में जुटी हुई हैं। आवश्यकता अनुसार तटबंधों को मजबूत किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है। नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग की 8 सेक्टरों में 24 टीमें तो लगातार निगरानी कर ही रही हैं, वहीं जिला प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारी रात में भी मौका निरीक्षण कर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ आदि अधिकारियों की टीमें दिन के अलावा रात को घग्गर के तटबंधों को मजबूत करने की दिशा में कार्य करते हुए ग्रामीणों के साथ लगातार संवाद कर रही हैं और बिजली व्यवस्था सहित जरूरत अनुसार अन्य संसाधन मुहैया करवा रही है। इसके अलावा टीमें ड्रेन व खरीफ चैनलों का भी निरीक्षण कर रही हैं।

उपायुक्त शांतनु शर्मा भी लगातार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। फिलहाल जिला में घग्गर नदी के मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं और किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। तटबंधों को और मजबूत करने के लिए मिट्टी के कट्टे लगाए जा रहे हैं, वहीं जेसीबी, पोकलेन आदि की सहायता से तटबंधों की मजबूती की जा रही है। बारिश की बावजूद लगातार टीमें व्यवस्था पुख्ता करने में जुटी हैं।

शनिवार को एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया, तहसीलदार शुभम शर्मा, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र व बीडीपीओ स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा आदि अधिकारियों ने घग्गर नदी के तटबंधों व हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन व खरीफ चैनलों का निरीक्षण किया। एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार ने अहमदपुर, रूपाणा, शाहपुरिया क्षेत्र, मुसाहिबवाला, पनिहारी, नाथूसरी कलां, शकरमंदोरी, चाहरवाला गांव के क्षेत्र में मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह बीडीपीओ स्टालिन सिद्घार्थ सचदेवा गुडिया खेडा, बकरियां वाली क्षेत्र, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र फरवाई, मुसाहिबवाला, पनिहारी, खैरका, फूलकां तो रानियां तहसीदार शुभम शर्मा जीवन नगर क्षेत्र व एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया ने पोहडका माइनर सहित राजस्थान साइफन क्षेत्र तथा बीडीपीओ अमन ने बुर्जकर्मगढ क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाएं जांची और मौके पर मौजूद अधिकारियों को और पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top