
लखीमपुर खीरी, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के नकहा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह शारदा नदी के अधूरे पुल से टकराकर नाव पलट गई। नाव में 20 लोग सवार थे। इस दाैरान पानी के तेज बहाव में पिता-पुत्री लापता हो गए, जिनकी तलाश में एनडीआरएफ टीमें लगी हुई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जिला व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची गई हैं।
एसडीएम अश्वनी ने बताया कि इन दिनों शारदा नदी अपने उफान पर है। आसपास के गांवाें में बाढ़ का पानी घुस आया है, जिससें लोगों को काफी दिक्कत और नुकसान हुआ है। शनिवार सुबह सदर तहसील के नकहा ब्लॉक के नौव्वापुर गांव के बाढ़ पीड़ित नाव पर सवार होकर बाढ़ राहत सामग्री लेने के लिए जा रहे थे। तभी शारदा नदी पर बन रहे अधूरे पुल के पिलर से नाव टकराकर नदी में पलट गई। इससे चीख-पुकार मच गया। लाेगाें ने किसी तरह पानी में डूब रहे लाेगाें काे बचाने का प्रयास शुरू किया। कुछ लाेग तैरकर निकल आए। इस तरह 18 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन नौव्वापुर के कैलाश (40) और उनकी बेटी सीमा (15) नदी के तेज बहाव में बहे गए, जिन्हें एसडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ गोताखोरों की टीमें तलाश कर रही हैं।
नदी में नाव पलटने की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी, एसडीएम अश्वनी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके मुआयना कर ग्रामीणाें से पूछताछ की। गांव के लाेगाें ने बताया कि यह काेई पहला हादसा नहीं है इससे पहले भी कई बार नाव पलट चुकी है। आज से पांच साल पहले पांच लाेगाें की जान भी जा चुकी है। ग्रामीणाें की मांग पर नदी पर पुल बन रहा है, लेकिन अभी तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। लोगों ने प्रशासन से अधूरे पुल का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
