
जलपाईगुड़ी, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । कृषि विपणन एवं भूमि सुधार राज्य मंत्री बेचाराम मन्ना ने शनिवार को राजगंज विधानसभा क्षेत्र के सरियाम कालीबाड़ी प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री के साथ राजगंज के विधायक खगेश्वर रॉय, जलपाईगुड़ी जिला परिषद सभाधिपति कृष्णा रॉय बर्मन, सदर ब्लॉक के बीडीओ मिहिर कर्मकार सहित अन्य स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ परियोजना की घोषणा की है। इस परियोजना में प्रत्येक बूथ के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं। सरकारी अधिकारी बूथ स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। इस परियोजना में छोटी सड़कें, स्कूल के बुनियादी ढांचे का विकास, पेयजल जैसी विभिन्न स्थानीय समस्याओं का बूथ स्तर पर समाधान किया जा रहा है। यह परियोजना 2 अगस्त को शुरू हुई थी। इस परियोजना में अब तक लगभग 1 करोड़ 20 लाख लोग भाग ले चुके हैं। राज्य मंत्री बेचाराम मन्ना ने सरियाम कालीबाड़ी प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने वहां मौजूद लोगों की बात सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
