
चंडीगढ़, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीएफटी) ने तरनतारन पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में तरनतारन हत्याकांड के दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की पकड़ में आए आरोपित की पहचान अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श, निवासी गांव बठ, जिला तरनतारन के रूप में हुई है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि मार्च 2025 में तरनतारन के गुरुद्वारा श्रीदरबार साहिब के पास दो अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे और जगदीप सिंह उर्फ जगदीप मोल्ला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस गोलीबारी में जगदीप की मौके पर मौत हो गई थी। इस वारदात को अंजानम देने के बाद आरोपित मौके फरार हो गए थे।
डीजीपी ने बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपित राहुल सिंह पहले ही एजीटीएफ की गिरफ्त में आ चुका है। राहुल पर हत्या की साजिश रचने और हमले को अंजाम दिलाने के आरोप हैं। पुलिस के मुताबिक, अर्शदीप की गिरफ्तारी के बाद वारदात में शामिल गैंगस्टर नेटवर्क की कड़ियां और साफ हो रही हैं।
———–
(Udaipur Kiran) शर्मा
