सिलीगुड़ी, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी संलग्न गोंडोगोल जोत में एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरमाद किया गया है। मृतक का नाम रंजीत राय है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रंजीत घर में अकेले रहता था। पिछले कुछ दिनों से मानसिक अवसाद में था। शनिवार घर में सन्नाटा देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ। जब स्थानीय लोगों ने घर के अंदर झाँका तो देखा कि रंजीत फंदे से लटका हुआ है। सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
