कोलकाता, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंडाल और त्योहार की खरीदारी से पहले मौसम ने दक्षिण बंगाल को हल्की राहत दी है। शनिवार और रविवार को अधिकांश जिलों में बारिश कम हाेने के आसार हैं। इस विराम के साथ गर्मी और उमस बढ़ेगी, क्योंकि तापमान करीब दो से चार डिग्री तक चढ़ सकता है और हवा में नमी भी अधिक रहेगी। अलिपुर स्थित मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार से बारिश की गतिविधि फिर तेज हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, मौसमी अक्षरेखा दक्षिण बंगाल के तटीय हिस्सों से होकर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इस स्थिति के कारण राज्य में भारी मात्रा में जलवाष्प घुस रहा है। अगले 72 घंटे दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में उमसभरी गर्मी असुविधा बढ़ाएगी, जबकि बादल छाने और हल्की बौछारें पड़ने की संभावना बनी रहेगी।
राजधानी कोलकाता में शनिवार को आसमान आंशिक रूप से मेघाच्छन्न है। शहर के कुछ हिस्सों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री रहने की उम्मीद है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक था, जबकि शनिवार की सुबह रिकॉर्ड हुआ 27.6 डिग्री न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री ऊपर है। नमी का स्तर ऊंचा बना हुआ है और अधिकतम लगभग 94 प्रतिशत तथा न्यूनतम लगभग 70 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो उमस को बढ़ाता है।
दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में सप्ताहांत के दौरान हल्के बादलों के साथ रुक-रुक कर फुहारें संभव हैं, पर व्यापक भारी बारिश की संभावना कम है। तापमान में बढ़त के कारण दोपहर के समय घुटन महसूस हो सकती है। सोमवार को चक्रवात के सक्रिय होते ही बादल और बौछारें तेज होंगी तथा कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का दौर लौट सकता है।
उत्तर बंगाल में अगले दो दिनों तक तापमान सामान्य से ऊपर रहने के संकेत हैं। इसके बाद पारा धीरे-धीरे नीचे आ सकता है। इस क्षेत्र में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक बने रहने की संभावना है।
ऊपरी इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। विशेषकर अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और कूचबिहार में भी एक-दो दिनों के लिए भारी बारिश संभव है। कई स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से तेज बयार चल सकती है, इसलिए पर्वतीय एवं संवेदनशील इलाकों में सतर्कता अलर्ट जारी किया गया है।—————————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
