HEADLINES

अजित पवार की महिला आईपीएस अधिकारी से बहस को कांग्रेस ने बताया सत्ता का अहंकार

केसी वेणुगोपाल

नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राज्य की एक महिला आईपीएस अधिकारी के साथ फोन पर हुई बहस को कांग्रेस ने सत्ता का अहंकार बताया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को एक्स पोस्ट में कहा कि अजित पवार ने अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा से जिस अहंकारी लहजे में बात की, वह सत्ता पक्ष के नेताओं के अहंकार को दर्शाता है। यह घटना इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि शीर्ष स्तर पर मौजूद अहंकारी संस्कृति किस तरह निचले स्तर तक पहुंचती है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाली अधिकारी की सराहना करने के बजाय उपमुख्यमंत्री पवार ने उन्हें फटकार लगाई और उनके प्रयासों में बाधा डालने की कोशिश की।

वेणुगोपाल ने पवार के बाद में दिए गए स्पष्टीकरण को महज एक बचाव का प्रयास बताया और कहा कि पवार ने अपने असभ्य और अनुचित व्यवहार के लिए माफी भी नहीं मांगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top