HEADLINES

(संशोधित) भारत अमेरिका के साथ अपने मित्रता को महत्व देता है : जयशंकर

नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से तल्खी दूर करने के प्रयासों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि वह अमेरिका के साथ अपनी साझीदारी को बहुत महत्व देता है।

विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने शनिवार को यहां कहा कि भारत अमेरिका के साथ अपनी मित्रता को बहुत ज्यादा महत्व देता है। हम अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखे हुए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ के चलते दोनों देशों के रिश्ते में हाल के समय में कुछ दूरियां देखने को मिली हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ हमारी साझीदारी को बहुत महत्व देते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके हमेशा से बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं, लेकिन मुद्दा यह है कि हम अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखे हुए हैं और इस समय वे इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते।

उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों पर एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व की प्रशंसा की थी और उनके साथ अपने मित्रता को बनाए रखने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top