West Bengal

बच्चे की हत्या के संदेह में सामूहिक पिटाई से दंपत्ति की मौत

नदिया, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । नदिया जिले के तेहट्ट थाना क्षेत्र के निश्चिंतपुर में नौ वर्षीय बच्चे का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर पड़ोस के एक दंपत्ति की सामूहिक पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृत बच्चे की पहचान स्वर्णाभ मंडल के रूप में हुई है। वह तीसरी कक्षा का छात्र था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार अपराह्न तकरीबन तीन बजे वह घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिवार और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की, किंतु रात तक कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

शनिवार सुबह स्थानीय लोगों को बच्चे के घर के पास स्थित एक तालाब में तिरपाल से ढकी संदिग्ध वस्तु दिखी। उसे खोलने पर उसमें स्वर्णाभ का शव बरामद हुआ।

इसके बाद गुस्साए ग्रामीण पड़ोसी दंपत्ति उत्पल विश्वास और सोमा विश्वास पर टूट पड़े। भीड़ ने उनके घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की कोशिश की और पास के जूट गोदाम में आग लगा दी। दंपत्ति को घसीटकर बाहर निकाला गया और बुरी तरह पीटा गया। पुलिस और रैफ की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के परिवार और विश्वास दंपत्ति के बीच पुराना विवाद था। आशंका है कि इसी विवाद के चलते अपहरण और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया हो। हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

इस घटना में पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने कोई सक्रिय कदम नहीं उठाया। यदि समय पर कार्रवाई होती तो स्वर्णाभ को बचाया जा सकता था। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शव मिलने के बाद यदि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचती, तो विश्वास दंपत्ति की भी जान बचाई जा सकती थी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top