CRIME

रंगिया के तेतलीगुरी से ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

कामरूप (असम), 06 से (Udaipur Kiran) । कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत रंगिया के तेतलीगुरी से बीती रात पुलिस ने अभियान चलाते हुए एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 5 कंटेनरों में रखे गये ड्रग्स बरामद किए गए। ड्रग्स तस्कर की पहचान नलबाड़ी के विद्यापुर निवासी समरजीत वैश्य के रूप में की गयी है।

उल्लेखनीय है कि एक कार (एएस-01-0860) से ड्रग्स बरामद किया गया। गुप्त सूत्रों की सूचना पर पुलिस ने अभियान चलाकर ड्रग्स के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। रंगिया थाने के प्रभारी पुलिस अधिकारी नवजित नाथ और नगर उप-परीक्षक विष्णु बोरा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। ——————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top