
भोपाल, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार को) प्रात: 11 बजे प्राकृतिक आपदा से हुई फसल क्षति के प्रभावित किसानों के खाते में राहत राशि का अंतरण करेंगे। कार्यक्रम में संबंधित जिले के कलेक्टर और संबंधित विभाग के अधिकारी भी वर्चुअली शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसान हितग्राही किसानों के खातों में राहत राशि का सीधा अंतरण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रभावित किसान हितग्राहियों से सीधे संवाद भी करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्राकृतिक आपदाओं से फसल क्षति झेल रहे किसानों को समय पर आर्थिक मदद देना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
(Udaipur Kiran) तोमर
