Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने नदी-नाले उफान पर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मध्‍य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने नदी-नाले उफान पर

– इंदौर-उज्जैन और ग्वालियर में स्कूल-आंगनवाड़ी केन्द्रों में शनिवार की छुट्टी घोषित

भोपाल, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में शुक्रवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। मालवा-निमाड़ अंचल में कई स्थानों पर तेज वर्षा हुई। उज्जैन में शिप्रा का जल स्तर फिर बढ़ गया है। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया। नदी-नाले उफान पर हैं। रतलाम में सड़कों पर जहां दो-दो फीट पानी बहने लगा, वहीं उज्जैन के निचले क्षेत्रों के कई घरों-दुकानों में पानी घुस गया। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और धार में शनिवार को स्कूलों और आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित किया गया है।

शुक्रवार को उज्जैन में सवा दो इंच और इंदौर में डेढ़ इंच पानी गिरा। जबकि शिवपुरी में एक इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, सिवनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, बड़वानी, श्योपुर, दतिया, विदिशा, मुरैना समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा।

बारिश ने नदी-नाले उफान पर आ गए है। इस कारण हादसे भी हो रहे हैं। राजगढ़ के सारंगपुर में शुक्रवार को कालीसिंध नदी के पुल से एक कार नीचे गिर गई। इसमें सारंगपुर जनपद पंचायत सदस्य और बीजेपी नेता महेश सोनी का बेटा विशाल सोनी (26) सवार था। रेस्क्यू टीमें उसे तलाश रही हैं। उज्जैन में खाचरोद के नन्दयासी गांव में भी पुलिया पार करते समय एक कार बागेड़ी नदी में बह गई। कार सवार को ग्रामीणों ने बचाया। श्योपुर में कूनो नदी उफान पर है। दिमरछा गांव की एक महिला को डिलीवरी के लिए पुलिस की मदद से नाव से रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया।

उधर, नीमच जिले के रतनगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की गाड़ी पानी के बीच फंस गई। दरअसल, गुरुवार शाम गुंजाली नदी का पानी पुल के ऊपर आ गया था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग रतनगढ़ के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मीणा, डॉ. मोहन मुजाल्दे और उनका ड्राइवर बोलेरो से नदी पार कर रहे थे। गाड़ी तेज बहाव में फंसकर बहने लगी। फिर खजूर के पेड़ से टकराकर रुक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों लोगों को बचाया। इटारसी की सुखतवा नदी में डूबे दादा-पोते के शव शुक्रवार दोपहर मिले हैं। दोनों गुरुवार दोपहर को नदी में नहाने गए थे।

धार के मुलथान में चार मकान गिरे

धार जिले में हालात बिगड़ने लगे हैं। धार के ग्राम मुलथान में चार मकान गिर गए। मनावर के पास ग्राम भुवादा में भी दीवार गिर गई। केसूर में में मुख्य बाजार पर पानी भर जाने से आवागमन बाधित रहा। यहां दुकानों और मकानों में पानी घुस गया। खरगोन जिले के महेश्वर में नर्मदा नदी का सामान्य जलस्तर 140 मीटर के आसपास रहता है। अभी 144 मीटर तक पहुंच गया है, जो सामान्य से चार मीटर अधिक है।

उफान पर नर्मदा नदी

मंडलेश्वर, महेश्वर सहित अन्य नर्मदा के तटीय इलाकों में अलर्ट है। निचली बस्तियों में मुनादी के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। जिले में 635.50 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में 793.62 मिमी हुई थी। ओंकरेश्वर बांध के 21 और इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खुले हुए हैं। ओंकारेश्वर बांध से करीब 10700 क्यूमैक्स पानी छोड़ने से नर्मदा नदी उफान पर है।

उज्जैन में बही कार, देवास में भारी जलभराव

उज्जैन के खाचरौद के समीप बगेड़ी नदी के पुल को पार करते समय कार बह गई। हालांकि चालक को बचा लिया गया। गंभीर डैम के दो गेट खोले गए हैं। जिले में शुक्रवार सुबह तक कुल 726.5 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। रतलाम जिले में अब तक औसत 1128.50 मिमी वर्षा हो चुकी है। कुल वर्षा 918.3 मिमी है। गत वर्ष इस अवधि में अब तक 866.25 मिमी वर्षा हुई थी। देवास शहर में दो घंटे में 70 मिमी वर्षा हुई। इससे कई कालोनियों में जल जमाव होने से लोग परेशान हुए। नगर निगम ने कंट्रोल रूम बनाया है। शुक्रवार को धार में 50, पीथमपुर में 80, खरगोन में 10.7 व रतलाम में 50 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

चंबल और कूनो नदियां उफान पर, 16 का किया गया रेस्क्यू

श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील का दीमरछा गांव शुक्रवार को चंबल और कूनो नदी के पानी से घिर गया। मुख्य रास्ता बंद होने और गांव के पास कूनो और चंबल का संगम होने से स्थिति विकट हो गई। गांव की नीलम पत्नी कुलदीप रावत 24 साल की डिलीवरी होनी थी। जिला प्रशासन को सूचना मिली। इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने महिला को सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस से वीरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं सहित 15 अन्य लोग भी निकाले गए।

भिंड में चंबल और क्वारी नदी खतरे के निशान के पास पहुंच गई हैं। अंचल के सबसे बड़े शिवपुरी के मड़ीखेड़ा डेम के गेट खोलकर लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दतिया में सिंध नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण सेवढ़ा के छोटा पुल तक पानी पहुंच गया है।

इंदौर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूलों में 6 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा अवकाश की घोषणा की गई है। यह आदेश सभी शासकीय, अशासकीय, शिक्षण संस्थाओं में लागू होगा। नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों की शनिवार को छुट्टी रहेगी। स्कूल शिक्षा विभाग की डीईओ शांता स्वामी ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए अवकाश की घोषणा की गई है, ताकि बरसात में होने वाली समस्या से विद्यार्थियों को बचाया जा सके। उज्जैन, ग्वालियर और धार में भी भारी बारिश के चलते स्कूलों और आंगनबाड़ियों की छुट्‌टी घोषित की गई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top