Madhya Pradesh

ग्वालियरः मंत्री तोमर ने कलेक्टर-निगम आयुक्त के साथ जल भराव वाले स्थानो का किया निरीक्षण

ग्वालियरः मंत्री तोमर ने कलेक्टर-निगम आयुक्त के साथ जल भराव वाले स्थानो का किया निरीक्षण

– नरसिंह नगर में तत्काल कराए जल निकासी की व्यवस्था, आदिवासी बस्ती में झुग्गियों पर डालें त्रिपाल

ग्वालियर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को उपनगर ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 8 एवं 5 में जल भराव वाले क्षेत्र नरसिंह नगर एवं आदिवासी बस्ती, आनंद नगर, तिकोनिया पार्क, उपाध्याय कॉलोनी का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को जल निकासी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं अमला मौजूद रहा।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 8 स्थित नरसिंह नगर क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए जल भराव की स्थिति देखी तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल जल निकासी कराने के निर्देश दिए ओर कहा कि जब तक बरसात हो रही तब तक अस्थाई रूप से पंप लगाए तथा पी एच ई कालोनी में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर तीनों पंप चालू रखे तथा वहां एक कर्मचारी को मॉनिटरिंग के लिए बैठाए। इसके साथ ही सीवर लाइनों की प्रॉपर सफाई कराएं।

इसके साथ ही उन्होंने मल्लगढ़ा थाने के पास स्थित आदिवासी बस्ती का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान बस्ती में स्थित झुग्गियों में जल भराव की स्थिति देखी एवं झोपड़ियों में बरसात का पानी जाने पर तत्काल उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। जिस पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल तिरपाल खरीद कर झोपड़ियों पर डलवाए जिससे बरसात का पानी इनकी झुग्गी झोपड़ी में न जा पाए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां-जहां चैंबर खुले हैं उन पर तत्काल ढक्कन लगाया जाए, तथा जहां भी रोड़ों पर अंधेरा है वहां अस्थाई रूप से स्ट्रीट लाइट लगाकर व्यवस्था की जाए।

मंत्री तोमर ने वार्ड 5 में आनंद नगर में डबल रोड पर जलभराव होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा आनंद नगर नाले की तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए, जिससे बरसात में जल भराव न हो। इसके साथ ही आनंद नगर में लगने वाली सब्जी मंडी से होने वाली अव्यवस्था के कारण अन्य किसी स्थान पर लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सूरज सुंदरम गार्डन के पास में रोड पर कचरा मिलने पर नाराजगी व्यक्ति तथा प्रतिदिन साफ सफाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

तोमर ने आनंद नगर ए ब्लॉक तिकोनिया पार्क के पास जल भराव की स्थिति अत्यधिक मिलने पर नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों को सीवर सफाई के साथ ही जल निकासी की प्रॉपर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मोतीझील स्थित उपाध्याय कॉलोनी में बरसात के पानी की अत्यधिक आवक से कॉलोनी के मकानो में पानी भर रहा था, इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एक टीम बनाकर क्षेत्र का सर्वे करें तथा बरसात के पानी की निकासी की क्या उचित व्यवस्था की जा सकती है इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर दें जिससे इस समस्या का स्थाई निराकरण किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि आनंद नगर में जल भराव की समस्या का स्थाई निराकरण हो इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 3 करोड़ 67 लख रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है, शीघ्र ही इसका टेंडर होगा और कार्य भूमि पूजन किया जाएगा।

“आपका सेवक आपके द्वार” के तहत मंत्री तोमर ने घर-घर जाकर सुनी आमजन की समस्याएं

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने “आपका सेवक आपके द्वार” के तहत शुक्रवार को वार्ड-36 में घर-घर जाकर आमजन की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड-36 में 47 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पार्षद भावना कनौजिया, लवी खंडेलवाल, राजकुमार परमार, मोहन, अंजलि रायजादा, सुरेंद्र चौहान, भीकम खटीक, वीरेंद्र साहू, लाल सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए कहा कि “आपका सेवक आपके द्वार” के तहत प्रत्येक गली, मोहल्ले तथा घर-घर जाकर आमजन से मिलूंगा एवं उनकी समस्या सुनकर उन समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि बरसात का समय चल रहा है सीवर और पेयजल की समस्या क्षेत्र में बनी हुई है इसके निदान के लिए आपके सहयोग से काम करूंगा।

तोमर ने वार्ड 36 में भ्रमण के दौरान कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भी मिले, इसके लिए यह अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह पदयात्रा हर वार्ड में दो चरणों में की जाएगी, जिससे कोई घर मिलने से ना छूट जाए। इस पदयात्रा का उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं का निदान उनके घर पर ही हो, जिससे उन्हें समस्याओं के निदान के लिए कहीं और चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा के बाद सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 21 बस्तियों को गोद लिया जाएगा तथा वहां स्वच्छता अभियान चलाकर वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 36 में 47 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया, जिसमें न्यू शांति नगर पार्क के जीर्णोद्धार, गैंडे वाली सड़क बकरा मंडी पर सामुदायिक भवन निर्माण, पीएचई कार्यालय के पास सामुदायिक भवन निर्माण एवं सीसी निर्माण कार्य आदि शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top