Madhya Pradesh

इंदौरः शिक्षक दिवस पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर 190 शिक्षक सम्मानित

इंदौरः शिक्षक दिवस पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर 190 शिक्षक सम्मानित

इंदौर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं सांसद शंकर लालवानी द्वारा रविन्द्र नाटय गृह में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 190 से अधिक मान. शिक्षक गण को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, मनीष शर्मा मामा, अभिषेक बबलू शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, पार्षद योगेश गेंदर, कमल वाघेला, भारत रघुवंशी, कंचन गिदवानी, महेश चौधरी, अपर आयुक्त मनोज पाठक एवं बड़ी संख्या में शिक्षक गण एवं अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार नगर निगम इंदौर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाता है, उन्होंने कहा कि जीवन की राह दिखाने वाले शिक्षक होते हैं और उनके सम्मान समारोह पर मैं उनको नमन करता हूं आज नगर निगम इंदौर द्वारा शहर के विभिन्न शासकीय स्कूल के 190 से अधिक प्रिंसिपल, अध्यापक, शिक्षकों का सम्मान किया गया है एवं सम्मान के पश्चात सभी शिक्षकों के लिए स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया।

राष्ट्र की धरोहर को संवारने का काम करते हैं शिक्षक: मंत्री सिलावट

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि आज शिक्षक दिवस के अवसर राष्ट्र की धरोहर इंदौर का सम्मान एवं विश्वास हमारे गुरु चरणों में नमन करता हूं। प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने में शिक्षक सहयोगी है, जब जब कोई क्रांति परिवर्तन युवाओं के माध्यम से आता है तब तब भारत का नाम आता है। उन्होंने कहा कि विश्व को तरुण राष्ट्र बनाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है राष्ट्र की धरोहर को संवारने का काम करते हैं शिक्षक, देश आपकी ओर देखता है, हर विकास का प्रेरणा स्रोत है शिक्षक मैं आप सभी को नमन करता हूं।

गुरु गुरु होता है कभी लघु नहीं होता है जो लघु हो जाए वह गुरु नहीं होताः सत्तन

राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि शिक्षक साक्षात मां सरस्वती का रूप है जो अंधकार के सारे बंधन को हटा देता है, शिक्षक के मन में विद्यार्थी के साथ ही सभी के लिए अच्छा भाव रहता है। उन्होंने कहा कि गुरु गुरु होता है कभी लघु नहीं होता है और जो लघु हो जाए वह गुरु नहीं होता , शिक्षक को हमेशा आत्म संतोषी होना चाहिए। मैं आप सभी शिक्षक को नमन करता हूं।

विकसित भारत के विकास में शिक्षकों की है महत्वपूर्ण भूमिका- महापौर

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आज सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है में समारोह में आए सभी शिक्षकों को नमन करता हूं, मैं एक शिक्षक का बेटा हूं और मैं जानता हूं कि शिक्षक किस परिस्थिति में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। उन्होंने एक शिक्षक कितना महत्वपूर्ण होता है इसका उदाहरण देते हुए बताया कि टीच मतलब होता है पढ़ना, पिच का मतलब आपके विचार संस्कार, और दोनों को मिलाकर एक शिक्षक अपने विद्यार्थी को उसके जीवनकाल के लिए तैयार करता है। शिक्षक जीवन को समवर्ती भी है और संस्कृति को संभालते भी है, भारत देश को विश्व की चौथी महाशक्ति बनाने के साथ ही विकसित भारत के संकल्प में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

महापौर भार्गव ने कहा कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन के प्रावधान के अंतर्गत 5 साल में एक बार चुनाव होने से शिक्षकों को साथ ही प्रशासनिक अमले एवं नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। हमने मॉडल स्कूल निर्माण करने का जो संकल्प लिया था और उसे पूरा भी किया नगर निगम इंदौर द्वारा 6 मॉडल स्कूल के स्थान पर 12 मॉडल स्कूल निर्माण किए गए हैं ताकि बच्चों को सरकारी स्कूलों में भी बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आज के दौर में शिक्षक को शिक्षा देने के अलावा भी अन्य कामों में संलग्न किया जाता है, शिक्षकों का दायित्व बड़ा है आने वाली पीढ़ी का निर्माण में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top