Jammu & Kashmir

एयर वाइस मार्शल ने लेह स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन का दौरा किया, उपराज्यपाल और जीओसी से की मुलाकात

लद्दाख, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । एक रक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर वाइस मार्शल विकास शर्मा ने लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता के साथ नागरिक-सैन्य सहयोग और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की।

बैठक में लद्दाख में नागरिक प्रशासन और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के बीच तालमेल को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया विशेष रूप से रणनीतिक तैयारी, आपदा प्रबंधन, बुनियादी ढांचे के विकास और स्थानीय आबादी के कल्याण के क्षेत्रों में।

प्रवक्ता ने कहा, एओसी ने लेह वायुसेना स्टेशन के एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर कमोडोर संजय प्रभु के साथ लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की और नागरिक-सैन्य सहयोग और क्षेत्रीय विकास से संबंधित महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की।

राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयर वाइस मार्शल शर्मा और एयर कमोडोर प्रभु ने उपराज्यपाल को रणनीतिक और मानवीय महत्व के सभी मामलों में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में रसद सहायता बढ़ाने और परिचालन तत्परता बनाए रखने में भारतीय वायुसेना के चल रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

उपराज्यपाल ने सीमाओं की सुरक्षा, आपात स्थितियों के दौरान नागरिक प्रशासन का समर्थन और लद्दाख के दूर-दराज के क्षेत्रों में संपर्क सुनिश्चित करने में भारतीय वायुसेना द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और क्षेत्र में विकासात्मक पहलों में तेजी लाने के लिए भारतीय वायुसेना के साथ मिलकर काम करने की प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top