Uttar Pradesh

अभाविप ने प्रदेश भर में मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

लखनऊ में मशाल जुलूश निकालते अभाविप के कार्यकर्ता

लखनऊ, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के भ्रष्ट प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलनरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला केन्द्रों पर मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी लखनऊ में लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन से परिवर्तन चौक तक अभाविप कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

लखनऊ के अलावा बाराबंकी, अयोध्या, कुशीनगर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, मथुरा, आगरा और मेरठ में भी अभाविप ने मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

एबीवीपी के अवध प्रान्त के प्रान्त मंत्री पुष्पेन्द्र बाजपेई ने कहा कि हमारी चार प्रमुख मांगें हैं। लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों और कॉलेज के गुंडों पर कार्रवाई हो। दूसरी, पिछले तीन साल से विश्वविद्यालय में चल रही अनियमितताओं की जांच हो। तीसरी, सभी दोषियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे पर त्वरित कार्रवाई की जाए। चौथी, विश्वविद्यालय द्वारा कथित रूप से 6 बीघा जमीन के अवैध कब्जे की जांच हो। जिला प्रशासन ने पहले ही विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जमीन झील की बताई गई है। एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि मांगें न मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top