
जम्मू, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक शाम लाल शर्मा ने जम्मू में बाढ़ से हुई तबाही से निपटने में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के गैर-ज़िम्मेदाराना और अप्रभावी रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई। शाम लाल शर्मा जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में जन शिकायत शिविर के दौरान जनसमस्याएँ सुन रहे थे।
शर्मा ने कहा कि सरकार की तैयारी की कमी और संबंधित विभागों के सुस्त रवैये ने जनता की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। उन्होंने बताया कि इस संकट के दौरान पानी और बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं का पूरी तरह से कुप्रबंधन किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों की तत्काल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसी बैकअप योजना के अभाव ने जम्मू निवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
शिवालिकपुरम शारिका विहार, रूप नगर, लोअर जानीपुर, पीर खू, हीरा नगर, सांबा, अखनूर, नगरोटा, धनसाल, उधमपुर और कई अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधिमंडल अपनी शिकायतों को लेकर पार्टी मुख्यालय आए। इनमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी और बिजली की बहाली, क्षतिग्रस्त सड़कें और गलियाँ, खराब पड़े हैंडपंप, गाद निकासी, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और अन्य गंभीर नागरिक मुद्दे शामिल थे।
सभा को संबोधित करते हुए शाम लाल शर्मा ने कहा कि जहाँ भाजपा के जनप्रतिनिधि आपदा की शुरुआत से ही लोगों के साथ खड़े होने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने एक गैर-गंभीर और उदासीन रवैया अपनाया है। उन्होंने सार्वजनिक उपयोगिताओं के लिए जिम्मेदार विभागों के कुप्रबंधन और अव्यवहारिक दृष्टिकोण को भी दोषी ठहराया और उन्हें लोगों की पीड़ा बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया।
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
