
प्रयागराज, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज की पवित्र त्रिवेणी के तट के किनारे स्थित लेटे श्री हनुमान जी को पतित पावनी मां गंगा, यमुना एवं सरस्वती ने शुक्रवार को पांचवी बार स्नान कराया। इस मौके पर मंदिर के प्रमुख महंत बलबीर गिरी ने मंत्रोच्चार के साथ संकट मोचन हनुमान जी की आरती करके कपाट को बंद कराया।
निरंजनी अखाड़े के महंत बलबीर गिरी ने बताया कि ऐसा बहुत कम संयोग आता है जब मां गंगे अपने पुत्र हनुमान जी को पांचवी बार स्नान कराया होगा। इस वर्ष मां पतित पावनी मां गंगा, यमुना मैया का जलस्तर पांचवी बार त्रिवेणी क्षेत्र में बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। मंदिर के गर्भगृह में मां गंगा का जल प्रवेश करते हुए मंदिर के कपाट को बंद कर दिया गया है और प्रतीकात्मक प्रतिमा को निकाल कर दूसरे स्थान पर रख दिया जाता है, जहां उनकी पूजा अर्चना प्रतिदिन होती रहती है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
