Uttar Pradesh

ट्रेन की चपेट में आकर डेयरी संचालक की मौत

मुरादाबाद, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना कटघर क्षेत्र में डबल फाटक के पास गुरुवार देर रात ट्रेन की चपेट में आकर डेयरी संचालक सुरेश सैनी (58) की मौत हो गई। परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है।

कटघर के डबल फाटक निवासी सुरेश सैनी की मोहल्ले में ही दूध डेयरी है। परिवार में पत्नी इंदिरा सैनी और दो बेटे मोनू और लक्की हैं। बेटे मोनू ने बताया कि बुधवार शाम करीब पांच बजे उसके पिता सुरेश सैनी घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। शुक्रवार सुबह सूचना मिली की डबल फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर किसी का शव पड़ा है। बेटे ने मौके पर जाकर देखा तो शव उसके पिता का था। बेटे ने आशंका जताई कि उसके पिता की हत्या की गई है।

थाना कटघर एसएचओ संजय कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि प्रथमदृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से सुरेश सैनी की माैत हुई है। फिलहाल बेटे ने जाे आशंका जताई है उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top