RAJASTHAN

बारिश से क्षतिग्रस्त रास्तों को तत्काल चालू करवाएं, धीमी गति से काम करने वालों पर कार्रवाई करें – उप मुख्यमंत्री

बारिश से क्षतिग्रस्त रास्तों को तत्काल चालू करवाएं, धीमी गति से काम करने वालों पर कार्रवाई करें - उप मुख्यमंत्री

जयपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल दुरुस्त करवाने के निर्देश दिये है।उन्होंने अधिकारियों को मौसम को देखते हुए फ़िल्ड में ऐक्टिव रहने और हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए है।

उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को उदयपुर जोन की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा कर रही थी।

उन्होंने अधिकारियों फ़िल्ड विजिट करने और विकली रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की डीएलपी अवधि की सड़को की मरम्मत शीघ्र करवाये, यदि कोई संवेदक धीमी गति से काम कर रहा है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

उन्होंने बजट 2024-25 की घोषणाओं के कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करवाने व बजट 2025-26 की घोषणाओं की तत्काल निविदा प्रक्रिया पूरी करवाकर काम चालू करवाने के निर्देश दिये है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top