मुंबई, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
पालघर जिले में स्थित खतरनाक और अति-संवेदनशील रासायनिक उत्पाद बनाने वाले कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण, श्रमिकों की सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने कहा कि
रासायनिक कारखानों में किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए नियमित प्रशिक्षण, कार्यशालाएं और मॉक ड्रिल अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा, “हर श्रमिक को ऐसी परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए सक्षम बनाना जरूरी है।
बैठक में निवासी उपजिलाधिकारी सुभाष भागडे, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, विभिन्न कारखानों के प्रबंधक व प्रतिनिधि, तहसीलदार (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
