Madhya Pradesh

अनूपपुर: लंबित प्रकरणों पर होगी कड़ी निगरानी, गंभीर अपराधों के शीघ्र निपटाने के आदेश

अपराध समीक्षा  बैठक में पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर की अपराध समीक्षा बैठक, थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश

अनूपपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक जिले में लंबित अपराधों, चालान, धारा 173(8) जा.फौ./193(9) बीएसएसएस के प्रकरण, धारा 137(2) बीएनएस/363 भादवि, पाक्सो एक्ट, महिलाओं पर घटित अपराध, एससी/एसटी अधिनियम, न्यायालय से प्राप्त वसूली वारंटों, ड्रग विनष्टीकरण हेतु लंबित इन्वेन्ट्री, ई-साक्ष्य ऐप, ई-रक्षक ऐप, सीईआईआर पोर्टल की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गंभीर अपराधों का निराकरण थाना कोतवाली ने गत माह 8 गंभीर अपराधों का तथा थाना कोतमा ने 7 गंभीर अपराधों का निराकरण किया। सभी थाना प्रभारियों को प्रतिदिन प्रयास कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें भेजने व विवेचना तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। पाक्सो प्रकरणों में समयसीमा में चाइल्ड वेलफेयर सूचना, काउंसलिंग, मेडिकल ड्राफ्ट एवं प्रमाणपत्र पूर्ण करने के निर्देश। लंबित प्रकरण शीघ्र निपटाने पर जोर, थाना चचाई क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी की समीक्षा कर कबाड़ दुकानों एवं पुराने चोरों की चेकिंग के निर्देश, थाना भालूमाड़ा में नकबजनी अपराध बढ़ने पर संदिग्ध व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट मिलान की कार्यवाही के निर्देश, थाना कोतवाली का कार्य सराहनीय पाया गया, यहां कोई चालान लंबित नहीं पाये गये। जिन थानों की तामीली 50 प्रतिशत से कम पाई गई उन्हें शीघ्र तामीली बढ़ाने के निर्देश, बिना हेलमेट, ओव्हर स्पीड वाहनों पर कार्रवाई तेज करने, ट्रैफिक चौपाल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने गणेश विसर्जन को देखते हुए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, संकरे मार्गों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, डूबने या अन्य घटना रोकने हेतु सतर्क रहने के निर्देश दिये गए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि संवेदनशील होकर आमजनों की समस्याओं को सुनें व शीघ्र समाधान का प्रयास करें, महिलाओं से संबंधित अपराध वाले थाना क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाने, 15 वर्ष पुराने वाहन मिलने पर जप्ती कर आरटीओ को सूचना देने, 2-2 अपराध पंजीबद्ध आदतन बदमाशों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (निज सचिव) एन.एस. ठाकुर, रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे, जिले के सभी थाना प्रभारियों व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top