Madhya Pradesh

राजगढ़ः सीएमएचओ ने आशा कार्यकर्ताओं को बताया स्वास्थ्य विभाग की रीढ़

आशा कार्यकर्ताओं को बताया स्वास्थ्य विभाग की रीढ़

राजगढ़, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सीएमएचओ डाॅ. शोभा पटेल ने शुक्रवार को ब्यावरा में आयोजित आशा कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमएचओ डाॅ. पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है, जिस प्रकार शरीर बिना रीढ़ के नही चल सकता, उसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम आशा कार्यकर्ता के बिना चलना असंभव है।

सीएमएचओ ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं और बच्चों के टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह प्रशिक्षण आशा कार्यकर्ताओं में कौशल वृद्वि और उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए दिया जा रहा है, प्रशिक्षण में 30 आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रही। उन्होंने कहा कि जिले के स्वास्थ्य सूचकांकों को प्रदेश में एक नंबर पर लेकर आना है, जिसमें विशेष रुप से गर्भवती महिलाओं का पहले तीन माह में पंजीयन, उनका समग्र, आधार और बैंक खाता की ईकेवाइसी करवा कर उन्हे अनमोल-2 में पंजीकृत कराया जाए ताकि उनकी समय-समय पर जांच आदि की सेवाएं पूरी हो सकें। इस अवसर पर डीसीएम सुनील वर्मा, अंकित गंगराडे, ओमदत्त और प्रशिक्षक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top