
जेल में बंद भाई को बचाने युवती ने रची अपहरण व दुष्कर्म की सजिश
अनूपपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले अमरकंटक रोड सांधा तिराहे के पास दो युवकों द्वारा युवती के अपहरण कर जंगल ले जाने और उसके साथ गलत कार्य किये जाने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने शुक्रवार को बताया कि वायरल वीडियो में युवती जिन व्यक्तियों के ऊपर आरोप लगा रही है, वह गलत है। दरअसल उस युवती का भाई आरोप लगाने वाले व्यक्ति की नाबालिक बहन के साथ बलात्कार के आरोप में जेल में बंद है और समझौते के उद्देश्य से वह अपने भाई को बचाने के लिए आरोप लगाकर मामला दर्ज करना चाहती है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना 31 अगस्त की रात 8.15 बजे एक युवती ने डायल 100/112 पर सूचना दी कि उसकी नाबालिग बहन को दो अज्ञात युवक जंगल की ओर ले गए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविन्द जैन, उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम, आरक्षक प्रकाश तिवारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने 26 वर्षीय युवती और उसकी 16 साथी को सुरक्षित बरामद कर महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा के पास अग्रिम कार्यवाही हेतु थाने लाया गया। दोनों ने शुरूआत में केवट प्रसाद बनावल और दुर्गेश बनावल पर गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया। जांच में सामने आया कि 100 डॉयल में कॉल करने वाली युवती का भाई प्रेसपाल बनावल पहले से ही नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल में है और पीड़िता वही दोनों युवकों की बहन है। आरोप है कि राजीनामा के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से यह साजिश रची गई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन खंगाली तो पाया कि घटना के समय दोनों युवक घटना स्थल पर मौजूद ही नहीं थे।
पूछताछ में दोनो युवतियों ने स्वयं स्वीकार किया कि रास्ते में उनके साथ किसी भी प्रकार की घटना, छेड़छाड़ या आपराधिक कृत्य नहीं हुआ। दोनों ने व उनके पिता राजेश बनावल ने भी रिपोर्ट दर्ज कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य को सौंप दी है। अब आगे की वैधानिक कार्यवाही उनके निर्देशन में होगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
