
पानीपत, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने कारद गांव के नजदीक स्थित फैक्टरी से घर लोट रहे कर्मचारी की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए परढाना गांव से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे में स्वीकार किया है। इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना इसराना में कारद गांव निवासी रामफल पुत्र हरनारायण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका बड़ा बेटा अनिल ओमेट बिजनेस फैक्टरी में काम करता था। वह 30 अगस्त को रात गांव निवासी जगमोहन उर्फ मोहन के साथ अपनी बाइक पर फैक्टरी से घर के लिए निकला था।
कुछ दूर चलते ही चार पांच बाइक पर सवार होकर आए लड़कों ने अनिल की बाइक को रूकवा लिया और डंडों, व तेजधार हथियारों से अनिल पर हमला कर दिया। अनिल के सिर, गर्द, पैर, कमर व हाथों पर वार किए। चोट मारकर सभी आरोपी हथियारों सहित मौके से फरार हो गए थे। पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान अनिल की मोत हो गई थी। गुरुवार शाम चार आरोपियों परढाना निवासी कन्हैया, सोनीपत के छतैहरा गांव निवासी राधे श्याम, बुसाना गांव निवासी साहिल व नरेंद्र को परढाना से गिरफ्तार किया। पूछताछ में चारों आरोपियों ने फरार अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने शुक्रवार को चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
