
बेतिया, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौतन पुर्वी हरिजन टोली गांव के पास से तस्करी के लिए लें जाये रहे मवेशी भरा एक पिकअप भैन को जब्त किया है।वहीं दो तस्कर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पकड़े गये दोनों तस्कर खड्डा कुंजलहीं गांव के अली अहमद व मोहम्मद सलमान बताये गये हैं।
थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि मवेशी तस्करी को लेकर आधा दर्जन से अधिक मवेशियों को ले जाया जा रहा था। तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने पिकअप पर लदे मवेशी सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है एवं कांड अंकित कर दोनों तस्करों के ऊपर पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है एवं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
