Bihar

मेंटेनेंस के कारण रक्सौल में शनिवार को 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,05 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के रक्सौल शहर और आसपास के इलाकों में शनिवार को चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा पावर सब-स्टेशन में आवश्यक रखरखाव कार्य किए जाने के कारण यह कटौती की जा रही है।

विद्युत कनीय अभियंता (एसडीओ) सुनील रंजन ने बताया कि 6 सितंबर को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विभिन्न फीडरों में चरणबद्ध तरीके से बिजली कटौती की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने आवश्यक कार्यों को समय से पहले निपटा लें, ताकि बिजली कटौती के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से 8 बजे तक टाउन-1, टाउन-2 और इंडस्ट्रियल फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके बाद, सुबह 8 बजे से 11 बजे तक शीतलपूर और टाउन-3 फीडर से बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

एसडीओ ने स्पष्ट किया कि यह मेंटेनेंस कार्य विद्युत प्रणाली की बेहतर स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। समय-समय पर किए जाने वाले इन कार्यों से भविष्य में होने वाली संभावित तकनीकी खराबियों को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से पूरी कोशिश की जाएगी कि मेंटेनेंस का कार्य निर्धारित समय में ही पूरा कर लिया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी न हो।

बिजली विभाग ने इस असुविधा के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की है और कहा है कि यह कार्य उनकी सुविधा और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।उल्लेखनीय है,कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान बिजली की अनियमित आपूर्ति या वोल्टेज में उतार-चढ़ाव भी हो सकता है, इसलिए उपभोक्ता अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को संभालकर रखें।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top