
कोलकाता, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व लाेकसभा सांसद दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है।
भाजपा नेता दिलीप घोष ने शुक्रवार सुबह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा हैं, ममता बनर्जी सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है। इसीलिए वे इतने निरंकुश होते जा रहे हैं। जो कोई भी उनके खिलाफ बोलता है या विरोध करता है, उसे बलपूर्वक दबाया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि राहुल गांधी अपनी कांग्रेस को बचाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वे बिहार में चंद सीटें हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म के बारे में भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि ‘द बंगाल फाइल्स’ बंगाल के लोगों के लिए बनाई गई है और वे इसे नहीं देख पाएंगे। मुझे लगता है कि अभी इसे देखने की कोई जरूरत नहीं है। जो दृश्य बंगाल फाइल्स में दिखाए गए हैं वे नजारा आम लोग प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं। ————————–
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
