Uttar Pradesh

वाराणसी: शिक्षक दिवस पर ग्रामीण अंचल के दो वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर ग्रामीण अंचल के वरिष्ठ शिक्षक का सम्मान

—सामाजिक संस्था ने घर जाकर किया सम्मान,योगदान को सराहा

वाराणसी,05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने जिले के ग्रामीण अंचल कैथी में दो अवकाश प्राप्त शिक्षकों को उनके घर पर जाकर सम्मानित किया । इनमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा के प्रधानाध्यापक पद से वर्ष 2001 में अवकाश प्राप्त सच्चिदानंद पाण्डेय (85) और पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊगापुर के प्रधानाध्यापक पद से वर्ष 2004 में अवकाश प्राप्त कमला सिंह (81 ) है। दोनों वयोवृद्ध शिक्षक और उनके परिजन सम्मान से गदगद दिखे।

संस्था ने दोनों शिक्षकों को माल्यार्पण, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और दैनन्दिनी भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक का व्यक्तित्व निर्माण में योगदान अतुलनीय है । अबोध बच्चे को अक्षर ज्ञान कराना सबसे कथित शैक्षणिक कार्य है । शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के अलावा ट्रस्ट द्वारा संचालित लाइब्रेरी में छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गयी । इस अवसर पर रणवीर पाण्डेय, दीन दयाल सिंह, प्रदीप सिंह, ज्योति सिंह , श्वेता सिंह, साधना पाण्डेय, सरोज सिंह, सौरभ चन्द्र आदि भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top