
प्रयागराज, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में धनुआ स्थित सद्भावना भवन में तीन दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन 6 से 8 सितम्बर तक आयोजित है। जिसमें मुख्य वक्ता मुम्बई से पधारे प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय काउंसलर ब्रह्मकुमार प्रोफेसर ई वी गिरीश होंगे। यह जानकारी ब्रह्माकुमारीज की क्षेत्रीय निदेशिका मनोरमा दीदी ने देते हुए बताया कि राजयोग शिविर का विषय जीवन में चमत्कारिक परिवर्तन रखा गया है। प्रोफेसर गिरीश मुम्बई विश्वविद्यालय में पिछले 10 साल से ज्यादा समय से पढ़ा रहे हैं एवं भारत के विभिन्न संस्थाओं जैसे कि आईआईटी मुम्बई, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र सहित भारतीय थल सेना, वायु सेवा एवं जल सेना के विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता एवं ट्रेनर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि गिरीश भाई को 25 साल से ज्यादा का आध्यात्मिक एवं मनोवैज्ञानिक ट्रेनिंग का अनुभव है। गिरीश भाई के इस व्यापक अनुभव का लाभ प्रयागराज वासियों को दिलाने के उद्देश्य से यह राजयोग शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें 6 से 8 सितम्बर, शाम को 6 से 8 बजे तक वह विभिन्न व्याख्यानों एवं अभ्यासों के द्वारा हम सभी को आध्यात्मिक जगत की गहराइयों में ले जाएंगे। मनोरमा दीदी ने बताया कि उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के महापौर गणेश चंद्र केसरवानी एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे। उन्होंने जनपद वासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होकर उपरोक्त कार्यक्रम का लाभ उठाने का आग्रह किया।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
