Jharkhand

रांची के हेहल स्थित डीएवी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ‘शिक्षक दिवस’

कार्यक्रम के दौरान शिक्षक और छात्रगण

रांची, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) झारखंड की राजधानी रांची के हेहल स्थित डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को ‘शिक्षक दिवस’ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका डॉ. रेशु चौधरी ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

मुख्य अध्यापिका डॉ. रेशु चौधरी ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन केवल एक महान शिक्षक ही नहीं, बल्कि एक दार्शनिक और राष्ट्रपति के रूप में भी देश को नई दिशा देने वाले आदर्श व्यक्तित्व थे।

इस मौके पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। पूरे कार्यक्रम में आनंद और उत्साह का वातावरण रहा। शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल, स्वस्थ एवं सफल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद थे।

————–

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top