HimachalPradesh

एसओएस परीक्षाओं में केंद्र अधीक्षक व उपाधीक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन 11 सितंबर तक

बोर्ड अध्यक्ष राजेश शर्मा।

धर्मशाला, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सितंबर-अक्टूबर में आयोजित करवाई जाने वाली एसओएस परीक्षाओं के दौरान केंद्र अधीक्षक व उप-अधीक्षक नियुक्ति हेतू पात्र शिक्षक 11 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड चेयरमैन डा. राजेश शर्मा ने बताया कि उक्त परीक्षाओं में केंद्र अधीक्षक व उप-अधीक्षक की प्रतिनियुक्ति के लिए पात्र शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो कि 11 सितंबर तक केवल ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतू बोर्ड की ओर से स्कूल के लॉगइन आईडी पर लिंक भी सांझा किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top