HimachalPradesh

शिक्षक दिवस पर आपदा के बावजूद ऑनलाइन माध्यम से किया संवाद

ऑनलाइन संवाद में हिस्सा लेते छात्र एवं शिक्षक।

मंडी, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय कालेज सरकाघाट के छात्रों के साथ ऑनलाइन संवाद स्थापित किया गया। कार्यक्रम के संचालन विशांत शर्मा ने बताया कि आपदा के चलते शिक्षण संस्थान बंद होने के बावजूद भी ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस बड़े उत्साह पूर्वक मनाया। जिसमें अनेक विद्यार्थियों ने भाषण एवं कविताओं के द्वारा अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी विभाग की प्रमुख प्रो. रीता ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि शिक्षक सिर्फ किताबें नहीं पढ़ाते, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु वह दीपक हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशमय कर देते हैं। अगर ज्ञान सफलता की कुंजी है, तो शिक्षक उस ताले का कारीगर है। वहीं छात्रों ने कहा कि विद्या का सबसे बड़ा मंदिर शिक्षक का हृदय है। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणा दी व मार्गदर्शन दिया।

इस कार्यक्रम में कविता, मुस्कान ,पूजा राणा, पूजा कुमारी, रोहित शर्मा, शुभम भारती व अन्य छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से सफल बनाया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top