Uttrakhand

पठन शिविर में 60 से अधिक बच्चे और अभिभावक हुए शामिल

मोबाइल वैन की सचल लाइब्रेरी के साथ बच्चे।

देहरादून, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । रूम टू रीड संस्था के सहयोग से शुक्रवार को दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के बाह्य परिसर में लगे पठन शिविर में 60 से अधिक बच्चों और उनके माता-पिता व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मोबाइल वैन की सचल लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चों ने नयी-नयी पुस्तकों की जानकारी प्राप्त की और उनका पठन भी किया।

कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा मोबाइल वैन, जो बच्चों के लिए विविध और रोचक कहानियों की अनोखी दुनिया लेकर आई। बच्चों ने अपनी पसंदीदा किताबें चुनीं, कहानियां पढ़ीं और उनसे जुड़ने का एक नया अनुभव प्राप्त किया। इस वर्ष की कैंपेन थीम मेरी किताब मेरी कहानी के तहत बच्चों को अपनी कल्पनाओं को कहानी में बदलने का मौका भी मिला।

बच्चों ने अपनी कहानियों को कई दिलचस्प शीर्षक भी दिए और उन्हें अपने शब्दों या चित्रों के माध्यम से सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। इन कहानियों में सपने,रोमांच,मित्रता और साहस जैसे कई तरह के रंग देखने को मिले। माता-पिता ने भी इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया और बच्चों की इस रचनात्मक यात्रा का हिस्सा बने। उनकी इस भागीदारी से बच्चों को प्रोत्साहन मिला। लोगों ने इसे पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम कहा।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top