

अनूपपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने अंधे हत्या कांड का खुलासा शुक्रवार को कर दिया है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की ग्राम सकरिया में 31 अगस्त को एक कुएं से बोरे और कंबल में लिपटी लाश मिली थी। जिसमे पत्नी समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण मृतक की तीसरी पत्नी के अवैध संबंध रहे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया।
यह था मामला
31 अगस्त की सुबह 60 वर्षीय गुड्डी रजक पति भैयालाल रजक निवासी सकरिया ने कोतवाली पहुंचकर सूचना दी कि उसके पति का शव घर के पीछे बने खेत के कुएं में उतराता हुआ देखा गया है। सूचना पर पुलिस, एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। शव बोरे और कम्बल में लिपटा हुआ था तथा रस्सी व साड़ियों से बंधा हुआ मिला। मृतक के सिर पर गहरी चोट पाई गई। पीएम रिपोर्ट में भी मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट बताया गया। कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और बाद में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
जांच में हुआ खुलासा
इसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज सविता सोहाने और पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विशेष टीम गठित की। गहन जांच और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतक की तीसरी पत्नी 38 वर्षीय मुन्नी उर्फ विमला रजक व प्रेमी 48 वर्षीय लल्लू उर्फ नारायणदास कुशवाहा पुत्र राम मनोहर कुशवाहा निवासी पुरानी बस्ती वार्ड 13 अनूपपुर और मजदूर 25 वर्षीय धीरज कोल पुत्र समय लाल कोल ग्राम सकरिया को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक भैयालाल रजक की तीन शादियां हुई थीं। पहली पत्नी शादी के कुछ दिन बाद ही अलग हो गई थी। दूसरी पत्नी गुड्डी बाई से संतान न होने पर उसने उसकी छोटी बहन मुन्नी बाई से भी विवाह कर लिया, जिससे उसे दो संतान हुए। भैयालाल के पास सकरिया और परसवार में कीमती पैतृक जमीन थी। इसी सिलसिले में दलाल लल्लू कुशवाहा का आना-जाना बढ़ा और इसी दौरान उसका अवैध संबंध मुन्नी बाई से हो गया।
हत्या की साजिश और वारदात
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुन्नी बाई अपने प्रेमी के साथ विवाह करना चाहती थी। इसके लिए उसने लल्लू कुशवाहा और मजदूर धीरज के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई। 30 अगस्त की रात वह बहाना बनाकर बड़ी बहन गुड्डी के पास चली गई। रात करीब 2 बजे लल्लू और धीरज घर पहुंचे और निर्माणाधीन मकान की परछी में सो रहे भैयालाल पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। शव को बोरे और कम्बल में लपेटकर, साड़ियों व रस्सी से बांधकर घर के पीछे खेत के कुएं में फेंक दिया। बाद में मृतक का मोबाइल फोन भी कुएं से बरामद किया गया।
हत्या के लिए मजदूर को दिए थे 50 हजार
पुलिस के अनुसार, नारायणदास कुशवाहा ने पहले मजदूर धीरज कोल को मृतक के निर्माणाधीन मकान में काम पर लगवाया। इसी दौरान उसने धीरज को बताया कि भैयालाल की पत्नी मुन्नी उर्फ विमला रजक से उसके अवैध संबंध हैं और पति के रहते वे दोनों साथ नहीं रह सकते। इसके बाद नारायणदास ने धीरज को हत्या की योजना में शामिल करते हुए उसे 50 हजार रुपये देने का वादा किया। योजना के तहत 30 अगस्त की रात नारायणदास ने धीरज कोल को पुलिस कॉलोनी के पास बुलाया। रात करीब 1 बजे दोनों वहां मिले और पैदल ही चंदास नाले को पार करते हुए ग्राम सकरिया पहुंचे। घर निर्माणाधीन होने से दरवाजे नहीं लगे थे। परछी पर खटिया में सो रहे भैयालाल रजक को दोनों ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को बोरे और कंबल में लपेटकर साड़ियों व रस्सी से बांधकर घर के पीछे कुएं में फेंक दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
