Bihar

शिक्षक दिवस पर 61 शिक्षक हुए सम्मानित

सामारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी व अन्य
सम्मान प्राप्त करते शिक्षक
सम्मान प्राप्त करते शिक्षक

-जिले के तीन शिक्षको को मिला राजकीय सम्मान

पूर्वी चंपारण,05 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला शिक्षा विभाग के सौजन्य से शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 शिक्षकों को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल उप विकास आयुक्त,सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

सम्मान पाने वालों में सराहनीय प्रबंधन के लिए 15 प्रधानाध्यापक, स्मार्ट क्लास के बेहतरीन संचालन के लिए 5 कंप्यूटर शिक्षक, सराहनीय शैक्षणिक कार्य एवं नवाचार के लिए कुल 29 शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बेहतरीन संचालन के लिए तीन वार्डन, समावेशी क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले दो बीआरपी एवं खेलकूद गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाले तीन शारीरिक शिक्षक एवं प्रशिक्षण कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुल छः प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।

सम्मान प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को जिलाधिकारी सहित उपस्थित पदाधिकारियो ने शुभकामनाएं दी एवं सभी शिक्षकों से बच्चों के हित में और बेहतर करने का परामर्श दिया ताकि गुरु शिष्य परंपरा पुनः खड़ी हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अपने देश में प्रत्येक वर्ष 05 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है। एक शिक्षक से भारत के राष्ट्रपति पद को सुशोभित करने वाले महान दार्शनिक सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का मानना था कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी शक्ति और पूंजी होती है और इसका आधार शिक्षक होते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top